advertisement

Wednesday 20 October 2021

धोनी की क्रिकेट विदाई पर क्या बोले बड़े बड़े खिलाडी।

भारत के महान कप्तान और भारतीय क्रिकेट में अपना बड़ा योगदान देने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कल शाम क्रिकेट को अलविदा कह दिय। उन्होंने एक नए अंदाज में सबसे अलग तरीके से रिटायरमेंट की घोषणा की। आपको बता दें कि धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें उनकी तमाम तस्वीरें हैं। और नीचे एक गाने की तरह लिखा है ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी’ और कहा कि आज शाम 7:29 के बाद मुझे रिटायर ही समझे।

यह काफी भावनात्मक घड़ी थी, उन सभी प्रशंसकों के लिए जो कई सालों से धोनी को खेलता हुआ देखते आ रहे हैं धोनी को बैटिंग करते देख खुश हो जाते थे लोग, लेकिन आज वही महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह गए । इसके बाद तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने और विदेशी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर महेंद्र सिंह धोनी की इस यात्रा की सराहना की।

आपको बता दें कि धोनी एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके करियर की शुरुआत रनआउट से हुई और करियर की समाप्ति भी रन आउट से है। आखरी बार वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नजर आए। जहां पर धोनी मात्र दो-तीन इंच से रन आउट हो गए। लोगों ने कहा कि धोनी रन आउट नहीं हुए भारत 2 3 इंच से वर्ल्ड कप जीतने से रह गया।

क्या क्या कहा धोनी को बड़े खिलाड़िओ ने

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,

उनके जैसा खिलाड़ी होना असंभव है. ना कोई है, ना कोई था, ना कोई होगा एमएस के जैसा. खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन उनके जैसा शांत इंसान कोई नहीं होगा. धोनी महत्वाकांक्षाएं रखने वाले लोगों से कनेक्ट होते थे जैसे घर का ही कोई सदस्य हो. ओम फिनिशाय नम:

गौतम गंभीर ने लिखा,

इंडिया ए से इंडिया तक हमारी यात्रा कई सारे सवालों, अल्प विरामों, खाली जगहों और विस्मयादि बोधक निशानों से भरी रही. अब जब तुमने अपनी कहानी पर पूर्ण विराम लगा दिया है तब मैं कह सकता हूं कि आगे का सफर भी रोमांचक होगा और यहां डीआरएस की सीमा भी नहीं. बढ़िया खेले एमएस धोनी.

विराट कोहली ने कहा,हर क्रिकेटर को एक दिन अपनी यात्रा समाप्त करनी पड़ती है, लेकिन फिर भी जब किसी ने आपको जानने के लिए इतनी बारीकी से निर्णय लेने की घोषणा की है, तो आप भावना को और अधिक महसूस करते हैं। आपने देश के लिए जो किया है वह हमेशा सभी के दिल में रहेगा ......

शिखर धवन ने लिखा,

कप्तान. लीडर. लीजेंड. देश के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए शुक्रिया माही भाई

हरभजन सिंह ने कहा,

महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान एमएस धोनी. आपको ढेर सारी खुशियां मिले. मैदान की यादों और योगदान के लिए शुक्रिया. गजब के करियर के लिए बधाई. जल्द ही पीली जर्सी में देखेंगे.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates