advertisement

Saturday 23 October 2021

डैरेन सैमी ने इशांत शर्मा से बात की, कहा- उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं, अब भी उन्हें भाई मानता हूं

डेरेन सैमी ने इशांत शर्मा से बात की और कहा उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं अब भी उन्हें भाई मानता हूं, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने इसलिए कमेंट मामले में अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज इशांत शर्मा से बात की है| उन्होंने कहा कि वे इशांत से नाराज नहीं है और उन्हें अब भी भाई ही तरह मानता है|

कैरेबियन प्रीमियर लीग मैं खेल रहे थे मैंने न्यूज़ रिपोर्टर को इंटरव्यू में यह बातें कहीं सैमी ने कहा कि वह इशांत के मामले में आगे बढ़ गए हैं लेकिन अगर कोई इस शब्द का दोबारा इस्तेमाल करता है| तो वह इस पर सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे मैंने पहले भी ऐसा ही किया था मेरे आवाज उठाने के बाद इस मामले पर क्रिकेट जगत में बातचीत शुरू हुई मैं भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा सैमी नसलवाद के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, कि मेरी मां ने मुझे इसी सीकसे बड़ा किया है|

आप जिन चीजों पर भरोसा करते हो उनके खिलाफ आपको खड़ा होना चाहिए भले ही आप के खिलाफ अन्याय किया जाए या फिर आप के साथियों के खिलाफ सैमी ने कहा कि सालों से हमारे रंग के कारण हमारे साथ नस्लीय रूप से भेदभाव किया जा रहा है| अमेरिका में जॉर्ज की मौत के बाद रंगभेद का विवाद गरमाया अमेरिका के मिनी पोलिस में 25 मई को जॉर्ज की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी इसके बाद दुनिया भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए सैमी ने भी इसके बाद क्रिकेट में रंगभेद का मुद्दा उठाया था और आईसीसी से इस पर रोक लगाने की मांग की थी सैमी ने 4 महीने पहले नस्लभेद के आरोप लगाए थे सैमी ने 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया था, कि उन्हें आईपीएल टीम सनराइजर्स के साथ ही खिलाड़ी कालू कह कर पुकारते हैं|

इसका मतलब उन्हें हाल ही में पता चला है तब उन्हें कहा था कि मेरे अलावा थिसारा परेरा को भी खिलाड़ी इसी नाम से पुकारते थे मैं सोचता था, कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन अब जाकर मुझे इसका मतलब पता चला ईशान के इंस्टाग्राम की तस्वीर से विवाद ने तूल पकड़ा इससे जुड़े 6 साल पुरानी तस्वीर भी सामने आए थे |

जिसमें सनराइजर्स में उनके साथी खिलाड़ी सेमी को कालू बुलाते नजर आ रहे हैं, इशांत इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई इस फोटो के कैप्शन मैं लिखा था की मैं भूवी कालू और गन सनराइजर्स तस्वीर में शाम के साथ भुवनेश्वर डेरेन सैमी और डेल स्टेन थे सैमी ने खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा था यह सभी साल 2013 मैं सनराइजर्स की तरफ से खेलते थे, तब इस टीम का नाम ड्रैकन चार्जर्स था इसी तस्वीर के सामने आने के बाद नाराज सैमी मैं खिलाड़ियों से माफी की मांग की लेकिन बाद में नरमी बरतते हुए बातचीत की पेशकश की

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates