advertisement

Saturday 23 October 2021

शनिवार-रविवार को न जाएं लुधियाना, जालंधर और पटियाला, लगाई गईं अतिरिक्त पाबंदियां

जालंधर जिले में आज रात से 8:00 बजे सामान्य दुकाने और 8:30 बजे रेस्टोरेंट और ठेके बंद होंगे जालंधर जिले में बुधवार सभी दुकाने रात 8:00 बजे बंद करनी होगी| लेकिन शराब के ठेके होटल और रेस्टोरेंट्स को रात 8:30 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए है |

दरअसल बढ़ते क्रोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री ने जालंधर लुधियाना और पटियाला में रात का कर्फ्यू शुरू करने के अलावा दुकानों का समय बदलने की हिदायत दी थी अब डिप्टी कमिश्नर ने आदेश दिए हैं, कि नगर निगम की हद में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा इस दौरान जरूरी वस्तु की डूआई करने वाले वाहन बसी ट्रेनों हवाई जहाज द्वारा आने जाने वाले लोगों पर पाबंदी नहीं होगी दो तीन शब्दों में चलने वाले सभी उद्योग पहले की तरह चलेंगे जिले की सभी दुकानें व शॉपिंग मॉल रात 8:00 बजे तक खुलेगी|

जिले मैं स्थित रेस्टोरेंट्स शराब के ठेके रात 8:30 बजे तक खुलेंगे इसके अलावा शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों पर शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे आदेशों को लागू करवाने की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर एसएसपी व एसडीएम की होगी जिला प्रशासन ने बनाए 32 इलाकों को 3 कैटिगरीज में बांटा उधर जिला प्रशासन ने 32 इलाकों को इन तीनों कैटेगरी में बढ़ता है |

जालंधर में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के देहाती क्षेत्र में आदर्श नगर शाहकोट मोहल्ला रविदास पूरा शेरपुर सनी एनक्लेव कोट कला को शामिल किया गया है माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के शहरी क्षेत्र गोविंद नगर संगत सिंह नगर कुष्ठ आश्रम न्यू ग्रीन पार्क अर्बन एस्टेट कालिया कॉलोनी लाजपत नगर विजयनगर कृष्णा नगर कृष्ण नगर आदर्श नगर ज़ी टीवी नगर फ्रेंड्स कॉलोनी गोल्डन एवेन्यू को शामिल किया गया है कंटेंटमेंट जोन में शेखा बाजार संतोषी नगर आदर्श नगर और तेल वाली गली को शामिल किया गया है |

ट्रैफिक में विघ्न डालने व धरना देने वालों पर के उधर मंगलवार को पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक में विघ्न डालने पर बिना मंजूरी धरना देने पर मजदूर नेता और उनके साथियों पर केस दर्ज किया गया है उन्होंने बस स्टैंड के पुल के नीचे राहगीरों का रास्ता रोक पंजाब सरकार का पुतला फूंका इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने कोई मंजूरी भी नहीं ली थी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates