advertisement

Saturday 30 October 2021

बिधुत करंट से एक की मौत, रावतपुरा थाने के ग्राम कैथा का मामला

बिधुत करंट से एक की मौत, रावतपुरा थाने के ग्राम कैथा का मामला
बिधुत करंट से एक की मौत, रावतपुरा थाने के ग्राम कैथा का मामला

बिधुत विभाग की लापरवाही के चर्चे चर्म पर है और इसकी खबर कई बार प्रकाशित की गई पर अभी तक बिधुत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया और लगातार मर रहे पशुओं के बाद आज एक नवयुवक काल के गाल में समा गया मामला ग्राम पंचायत कैथा का है जहाँ एक युवक रविन्द्र पुत्र मोतीलाल बंशकर उम्र 21 बर्ष अपने पड़ोस में स्थित खम्बे की चपेट में आ गया और आनन फानन में ग्राम बासियों द्वारा उसे सिविल अस्पताल लहार लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल रावतपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है ।

ग्राम बासियों में बिधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश

ग्राम बासियों द्वारा कई बार खम्बो में करंट की सूचना बिधुत विभाग के आला अधिकारियों को दी गयी पर बिधुत विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते आज एक नवयुवक जो अपने परिबार का सहारा था काल के गाल में समा गया ।

आखिर जिम्मेदार कौन ?

ग्राम कैथा एबम आसपास के क्षेत्र में हो रही मौतो का जिम्मेदार आखिर है कोंन क्योकि कोई भी अधिकारी एक युवक की मौत की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने को तैयार नही है अब ऐसे में किसको जिम्मेदार ठहराया जाये और अब देखना ये है कि ये मौत सिर्फ मर्ग रहती है या बिधुत विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर परिबार को न्याय दिलाया जायेगा ।

सुनिये क्या बोले अधिकारी

मामले की मुझे जानकारी नही है उस डी.सी के जे.ई से बात करता हु,लापरवाही बरतने बालों के खिलाफ उचित कार्यबाही की जायेगी । विकास गुप्ता डिवीजन इंचार्ज बिधुत विभाग

सुनिये क्या बोले अनुविभागीय अधिकारी

मामले में मर्ग कायम किया गया है बिबेचना में अगर बिधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ प्रकरण कायम किया जायेगा ।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates