पंजाब के काला संघिया रोड से एक बहुत बड़ी खबर सामने अा रही है, जहां एक लड़के ने पुलिस मुलाजिमों द्वारा कि दादागिरी का पर्दाफाश किया।
जी हां आपको बात दे की ये मामला पंजाब के काला संघिया रोड का है। जहां कुछ चालान काट रहे पुलिस मुलाजिमों ने युवक को रोका और उसके साथ बुरा सलूक करने लग गए। जिसके बाद युवक ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक वीडियो में ये कहता है कि पुलिस मुलाजिमों ने उसे नजाइज थपड़ मारा और उसके साथ दादागिरी की।
वीडियो बनाते देख सभी पुलिस मुलाजिमों उसके साथ हाथापाई करने लगे और उसका मोबाइल खींचने लगे लेकिन युवक उनसे दूर भागने लगा। युवक बार बार उन्हें कहता है कि, ‘वो आपकी दादागिरी नहीं चलने देगा, वो आपको सूस्पेंड करवा कर मानेगा’।

वो सभी पुलिस मुलाजिमों पर इस बात का भी इंजाम लगाता है कि वो बिना मास्क और दस्ताने पहने दस्तावेज शू रहे है। वह कहता है कि वह पिछले कई दिनों से वहां पर वीडियो बना रहा है। पुलिस वाले बिना मास्क पहने ही मास्क न पहनने वालों के चालान काट रहे हैं। वह कहता है कि वह यह वीडियो मीडिया और पुलिस अधिकारियों को देगा।
वहां खड़े सभी व्यक्तियों को युवक कहता है कि अगर पुलिस वाले उनके साथ गलत बर्ताव करते हैं तो वो चुप न रहे और अधिकारियों को शिकायत करें।
ये वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है। सिविल लाइन पर हुए इस मामले की जांच जारी है और के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह युवक नाके पर खड़े इन मुलाजमो द्वारा कि गई बदसलूकी पर आरोप लगा रहा है।
0 comments:
Post a Comment