Information Source – Forbes
Tesla के सीईओ Elon Musk अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं। आपको बता दें कि Forbes की लिस्ट के मुताबिक Elon Musk की नेटवर्थ अब करीब 115 बिलियन डॉलर के आसपास पहुंच चुकी है। जबकि फेसबुक के सीईओ Mark zuckerberg की नेटवर्क 110 बिलीयन डॉलर है। और इसी हिसाब से Elon Musk अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं। इनसे ऊपर माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर बिल गेट्स और अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजॉस है।

Forbes की गणना के अनुसार एलोन मस्क हमारी इस दुनिया के 5 सेंटी बिलिनियर बन चुके हैं यानी कि 100 बिलियन का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें इंसान बन चुके हैं।
लेकिन आपको बता दें कि हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मार्च के महीने तक एलोन मस्क कि नेटवर्क मात्र 23 बिलीयन डॉलर के आसपास थी और वह उस समय Forbes की बिलेनियर लिस्ट [Forbes’ World’s Billionaires list] में 31 वें पायदान पर थे। लेकिन अब उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
एक बात आपको बताते हैं एलोन मस्क को इस लिस्ट से कोई भी मतलब नहीं लगता क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने Forbes को ईमेल लिखते हुए कहा कि “यह लिस्ट तो ऊपर नीचे आती रहती है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं अगर कोई बात अहमियत रखती है वह है एक ऐसी चीज बनाना जिसे देख इंसानियत खुश हो जाए”।
0 comments:
Post a Comment