advertisement

Friday 22 October 2021

Jee Main 2020 की परीक्षा आखिर कैसे होगी कोरोनावायरस के दौरान।

कोरोनावायरस की महामारी के दौरान Jee Main 2020 परीक्षा के लिए लाखों बच्चे तैयारी करते हैं जिनका सपना होता है इंजीनियर बनना और IIT जैसे बड़े इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ना।

हामारी के बीच अब से कुछ दिनों में पहली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होने जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 1 सितंबर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) का आयोजन होने वाला है।

इस परीक्षा में देश-विदेश के लाखों बच्चे हिस्सा लेते हैं और इस परीक्षा के केंद्र होंगे पूरे देश भर में यह परीक्षा 6 सितंबर 2020 तक चलेगी।

सबसे बड़ा सवाल इस बीच में ही आता है कोरोनावायरस के दौरान यह परीक्षा कैसे ली जाएगी अगर किसी विद्यार्थी को कोविड-19 है तो परीक्षा कैसे दे पाएगा। NTA ने इन सवालों के जवाब दिए हैं –

एनटीए द्वारा Jee Mains 2020 का आयोजन कंप्यूटर मोड पर किया जाएगा। बीटेक/बीई और बीआर्क के लिए दो अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। बीटेक/बीई के लिए देशभर में 605 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बीआर्क के लिए देश के विभिन्न शहरों में 489 परीक्षा केंद्र हैं। भारत के कुल 224 शहरों में और विदेश के आठ शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से कोविड-19 पर हर तरीके के इंतजाम किए जाएंगे जो किसी को गोविंदा कोविड-19 ना हो सैनिटाइजर मास्क अनिवार्य होगा साथ ही आरोग्य (Arogya Setu App) होगा सबके लिए।

एनटीए में जेईई मेन के ऑफिसर इन-चार्ज के अनुसार, ‘सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर सभी स्टूडेंट्स को एक सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें उन्हें हर वो जानकारी भरनी होगी जो आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) में भरी होगी.

शादी जो भी छात्र परीक्षा देने सेंटर पर आएगा उससे कुछ सवाल पूछे जाएंगे फॉर्म भरवाने के बाद उसे बुखार तो नहीं है कोरोनावायरस लक्षण तो नहीं है उसके परिवार में किसी को कोविड-19 था जब जाकर परीक्षा देने दिया जाएगा।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates