advertisement

Friday 29 October 2021

पूर्व कैबिनेट मंत्री PC Sharma ने भाजपा को निशाना लगते हुए कहा

पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा को निशाना लगते हुए कहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा को निशाना लगते हुए कहा

जेईई परीक्षा जो कल थी उसमें 30% विद्यार्थी नहीं बैठ पाए, सरकार ने कहा था कि निशुल्क शिक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे और जिसमे बहुत से परीक्षार्थी परेशान हुए। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का मैनेजमेंट फेल हो गया हमारी मांग है जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए उन्हें एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जो रिटायर हो गए उन्होंने बाबा महाकाल को लेकर जो निर्णय दिया है उसका पालन किया जाना चाहिए।

बीजेपी में महामंत्रियों की नियुक्ति पर कहा

सिंधिया खेमे से कोई नहीं लिया जाएगा बस यह विधायक चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे फिर पूरा खेमा बीजेपी से बाहर हो जाएगा। जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनमें से एक भी नहीं जीतने वाला। पूरी 27 सीट कांग्रेस जीतेगी।

पिछली कमलनाथ सरकार पर कहा

कमलनाथ जी की जो सरकार चल रही थी उसमें कमलनाथ जी 70 परसेंट उद्योग को बढ़ावा दे रहे थे। एससी एसटी ओबीसी सभी को कांग्रेस के जमाने में सहूलत मिली है यह जो 16 सीटें हैं इन 16 सीटों पर जनता भाजपा के खिलाफ है और अब सिंधिया जी नागपुर के संघ कार्यालय भी हो आए हैं जिससे ओर भी विरोध हो रहा है।

सांवेर में हुई कांग्रेस नेताओं

कानून का उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कर रहे हैं। उन पर कोई एफआईआर नहीं होती है। भाजपा गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं देती है तथा गणेश विसर्जन के लिए कचरे की गाड़ियां भेज देती है। आगे 2 महीनों में हम सबक सिखा देंगे।

इमरती देवी के अंडा पॉलिटिक्स पर कहा

समाज के वो लोग जो अंडा नहीं खाते हैं वह सब इनको जवाब देंगे अभी चुनाव में।

चावल की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

जो चावल गरीबो को दिया जा रहा है वो चावल ऐसा है जिसको जानवर भी नही कहा पाए। इसी बात को लेकर हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी ने इसकी जांच की भी मांग उठाई है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates