advertisement

Sunday 31 October 2021

अब PUBG की जगह लेगी मेड इन इंडिया गेम FAU-G, अक्षय कुमार ने किया इस गेम का समर्थन

FAU-G will replace PUBG made in India game

जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत सरकार ने 118 और चीनी ऐप्स बैन कर दिए है। जिनमें भारत वासियों की सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम PUBG भी मौजूद थी। जिसे भी बैन कर दिया गया। जिसके बाद PUBG गेम के दीवानों पर यू कहूं कि एक पहाड़ टूट गया और वह काफी उदास हो गए।

लेकिन अब सभी गेमर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी समाने अा रही है कि PUBG गेम की तरह ही एक और गेम आने वाला है जिसका नाम है FAU-G यानी कि फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स।

जी हां आपको बात दे की बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस एप का समर्थन किया और इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।’

बता दे की इस गेम को NCORE GAMES नाम की कंपनी ने डिवेलप किया है। इससे पहले भी इस कंपनी ने कई और गेम्स को डिवेलप किया है।

तो अब PUBG के दीवानों को दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि PUBG गेम को टक्कर देने के लिए जलद FAU-G गेम आ रहा है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates