
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर शुक्रवार तड़के एनसीबी का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कई सबूत मिल चुके हैं। सुशांत की मौत मामले में रिया पर ये अब तक तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। रिया के घर पर एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर भी मौजूद हैं। डिप्टी डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर एक साथ तलाशी चल रही है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि NDPS ऐक्ट के तहत शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले रिया और उसके भाई शोविक के बीच ड्रग्स को लेकर हो रही बातचीत का खुलासा हुआ था. आपको बता दें कि एनसीबी ने जिन तीन आरोपी ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा का शौविक से डायरेक्टर कनेक्शन सामने आया है।
News Source: Lokmat Hindi (YouTube)
0 comments:
Post a Comment