advertisement

Tuesday 19 October 2021

भारतीय इतिहास का सबसे अनोखा स्वतंत्र दिवस होगा 2020 का, लाल किले पर हुए बड़े बदलाव।

जैसे कि जानते हैं हमारी देश भारत में कल स्वतंत्रता दिवस है 15 अगस्त को मनाया जाता है हर साल, कोरोना महामारी के कारण काफी बड़े बदलाव किए गए हैं हम आपको बताने वाले हैं जो कि इस साल हमें देखने को मिलेंगे लाल किले पर जब हमारे प्रधानमंत्री तिरंगा लहराएंगे और पूरे देश को संबोधित करेंगे

इस बार का जो स्वतंत्रता दिवस होगा वह काफी अलग होगा और एक नए प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा इसके अंदर एक महज 2 गज की दूरी हर किसी को मेंटेन करके रखनी है साथ ही हर किसी के मां फेस मास्क होगा खासकर प्रधानमंत्री जी इस चीज को ज्यादा प्रमोद कर रहे हैं जो मास्क सबसे अनिवार्य है और भी बहुत कुछ है

2020 का जो स्वतंत्रता दिवस होगा वह काफी यादगार होगा और अनोखा भी होगा और इसे याद रखा जाएगा को कोरोनावायरस दौरान यह मनाया जा रहा है लेकिन हर साल जैसे जश्न मनाया जाता वैसा तो नहीं लेकिन फिर भी मनाया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग एक सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा इस समारोह में आशा करते हैं कि जल्द से जल्द हमारे भारत में कोरोना महामारी भाग जाए 

कोरोनावायरस के दौरान  मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस 2020 में सबसे पहला बदलाव वीआईपी मेहमानों की गेस्ट लिस्ट को कम किया गया जो पहले 800  गेस्ट हुआ करते थे  VIP  मेहमान आया करते थे केवल 100 VIP मेहमान ही इस साल की स्वतंत्रता दिवस के समारोह में आएंगे। 

दूसरा सबसे बड़ा बदलाव इस बार कोरोनावायरस के दौरान समारोह में 2 गज की दूरी पर हर किसी को मेंटेन रखना है कुर्सियां जो लगाई गई है हर 2 गज की दूरी पर जो कि अच्छी बात है हावी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए। 

अगला सबसे बड़ा बदलाव यह है कि प्रधानमंत्री की जहां से भाषण देते स्टेज के सामने जो कि लाल किले की ग्राउंड में दिल्ली के स्कूलों से बुलाए गए 4200 बच्चे जो कि तिरंगे किस किले बैठाया जाते हैं इस बार वह हमें नहीं देखने को मिलेगा कोरोनावायरस के कारण उनके जगह इस साल 500 NCC कैडेट्स को बैठाया गया है और उनके डिट्स को पीएम से मिलने भी नहीं दिया जाएगा क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग रोना महामारी के कारण साथ ही हर किसी के मास्क होगा और प्रधानमंत्री को जो रिसीव करने आएंगे वह भी हाथ तक नहीं मिलाएंगे

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates