
भिण्ड आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में विधानसभाउप निर्वाचन 2020 के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी चुनाव के लिए पूर्णरूप से तैयार रहे। बैठक में कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमारचांदिल, संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड श्री ओमनारायण सिंह, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्यविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा को बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मदने चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। आयुक्त के द्वारा पूछने पर बताया गया कि विधानसभा उप चुनावके लिए मेहगांव में 62 एवं गोहद में 68 मतदान केन्द्रों का अतिरिक्त प्रस्ताव भेजा गया है।
आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि मतदान केन्द्रों परकोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाईजर, मास्क उपलब्ध रहे साथ ही एसएसटी टीमो का गठन करलिया जाए। थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाए और दोनो विधानसभा क्षेत्रों क्रिटीकल मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए जाऐ। आयुक्त कोमेहगांव में आरओ एवं कलेक्ट्रेट की ओआईसी की समस्या से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागो के अन्तर्गत कार्यरत सबइंजीनियर, इंजीनियरों को प्रषिक्षण देकर चुनाव कार्य में लगाया जाए और सेक्टर अधिकारियों के साथ तकनीकि कर्मचारी की ड्यूटीअवष्य लगाई जाए।
कोविड-19 एवं अन्य विभागो के कार्यो की समीक्षा
आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने।
जिले में चल रहे कोविड-19 के अंतर्गत कार्यो की समीक्षा करते हुए सीएमएचओडॉ अजीत मिश्रा से अभी तक के पोजिटिव, रिकवरी एवं सेम्पल की जानकारी प्राप्त की। सीएमचओ डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि जिलेमें अभी तक 619 पोजिटिव केस आ चुके है। जिनमें से 548 रिकवर होकर अपने घर रं चुके है एवं 67 एक्टिव केस बचे हुए है।
आयुक्तने कहा कि लोग पहले की तरह घर से बाहर निकल रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का बराबर अंदेषा बना हुआ है। इस बात काध्यान रखा जाए कि लोग सेनेटाईजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है कि नहीं, इस संबंध में आगामी कार्य योजना तैयार करें।
आयुक्त चंबल संभाग मुरैना श्री मिश्रा ने बाढ के संबंध में समीक्षा के दौरान कहा कि अभी ऊपर से पानी नदियों में छोडा गया है, वो शीघ्र भिण्ड आने वाला है जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाऐं रखना सुनिष्चित करे। उन्होंने सिंध, चंबल, वेसली, क्वारी नदी के संभावित प्रभावित होने वाले गांवो की जानकारी प्राप्त की। जिस पर आयुक्त को बताया गया कि सिंध नदी के कारण पांच गांव प्रभावित होगे और चंबल नदी के 18 गांव अटेर क्षेत्र के एवं दो भिण्ड क्षेत्र के प्रभावित होंगे।
साथ ही बेसली नदी के 11 गांव प्रभावित होने की संभावना है। चंबल का जल स्तर 110 पर है। चंबल नदी का जल स्तर 124 हो जाने पर खतरा बढ जाता है। आयुक्त ने कहा कि रेस्क्यू टीमे, बैटरी चलित नाव हो, पीडब्ल्यूडी छोटी-छोटी पुल-पुलियों पर संकेतक लगाए। विस्थापितो के रहने के लिए जगह चिन्हित कर ली जाए पषु विभाग टीम तैयार रखें पषुओं की बीमारी फैलने की संभावना रहती है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से बोनी एवं खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी चाही।
जिस पर बताया गया कि खरीफ की बोनी 93 प्रतिशत हो चुकी है। धान इस बार लक्ष्य के अनुरूप कम बोया गया है। ज्वार-बाजरा की बोनी 8 प्रतिषत अधिक हुई है। पानी अभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आयुक्त से 1700 टन यूरिया खाद कीमांग की गई। इसके साथ ही अपर कलेक्टर को निर्देषित किया कि रेक पोइंट बनाने के लिए रेल्वे को पत्र लिखा जाए। आयुक्त ने उद्यानिकी, खनिज, परिवहन, म.प्र.वि.वि.म.विभागो की भी समीक्षा विस्तार से की।
जिसके अन्तर्गत आयुक्त ने कहा कि टेक्टर-ट्राली पर आगे-पीछे दोनो साईट रिफलेक्टर लगाए जा रहे। उन्होंने खनिज विभाग से स्वीकृत खदानो की जानकारी प्राप्त की और खनिज अधिकारी को आष्यक दिशा निर्देश दिए। गांव एवं शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही बिजली के संबंध में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषिकार्य के लिए कम से कम 10 घण्टे बिजली उपलब्ध कराई जाए।
इसीतरह शहरी क्षेत्रो में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध रहना चाहिए इसबात का विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सोषल मीडिया का अनावश्यक उपयोग न करें। केवल शासकीय कार्य के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें
0 comments:
Post a Comment