जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टेलीविजन के जाने माने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का आगाज हो चुका है और बता दे कि शनिवार यानी कि 29 अगस्त को इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ कंटेस्टेंट के साथ केबीसी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि बादशाह अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए हैं और कंटेस्टेंट हजार रुपए का इनाम जीतता है। जिस पर अमिताभ बच्चन उससे पूछते हैं कि “हजार रुपए जीतने पर आप इतने खुश है, तो कंटेस्टेंट उनसे कहता है कि उसने ₹100 से बिजनेस स्टार्ट किया था और उसे 10 करोड तक लेकर गया था फिर सब ख़त्म हो गया। इस बार कम से कम 1000 रुपये से शुरू कर रहा हूं। आप ही सोचिए कहां तक ले जाऊंगा। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं सच है दोस्तों, सेट बैक का जवाब कम बैक से दो।’

बता दे की लोग इस शो को देखने के लिए बहुत बेताब है। कोरोना के चलते इस बार शो कुछ सावधानियां के साथ चलाया जाएगा। बता दें कि शो की शूटिंग शुरू हो गई है। बिग बॉस सीजन 14 का भी आगाज हो चुका है और इन दोनों शो में टीआरपी के मुकाबले में जबरदस्त टक्कर होगी।
0 comments:
Post a Comment