जैसा कि हम सभी जानते है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जलद ही बियर ग्रिल्स के शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नज़र आने वाले हैं। जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने कुछ ही दिनों पहले एक ट्वीट कर दी थी।
आपको बात दें कि अब अक्षय कुमार ने इस शो का प्रोमो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमे अक्षय कुमार, बियर ग्रिल्स के साथ जंगल में सर्वाइव करते नजर आ रहे है।
I visualized stiff challenges prior to #IntoTheWildWithBearGrylls but @bearGrylls completely surprised me with the elephant poop tea 💩 What a day 🐊😂 @DiscoveryIn @DiscoveryPlusIn pic.twitter.com/m6YfQXmCcM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2020
अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा ‘मुझे ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ से पहले कड़ी चुनौतियों का अंदाज़ा था, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे ‘Elephant Poop Tea’ पिलाकर हैरान कर दिया था। क्या दिन था’।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार पहले हेलीकॉप्टर से उतरते है और फिर जंगलों का रास्ता तय करने लग जाते है,जिसमे वह पानी में तैरते और रसी से लटकते हुए नजर आ रहे है। मजेदार बात ये की इसमें बियर ग्रिल्स, अक्षय को मस्ती में हाथी की पॉटी की चाय पिला देते हैं।

मुझे तो ये प्रोमो बहुत अच्छा लगा अब सिर्फ इस एपिसोड का इंतेज़ार है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे 11 सितंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment