advertisement

Monday 18 October 2021

Covid-19 के 5800 नए मामले तमिलनाडु तमिलनाडु में कोरोना के लक्षण postive पाए गए

तमिलनाडु में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है कोरोना की जब तक वैक्सीन  नहीं आती है। तब तक कंट्रोल नहीं हो पाएगा यह महामारी  खासकर भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में, न्यूज़ एजेंसी एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 5883 नए केस आ चुके हैं covid-19 postive जिसमें से 5146 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कि डिस्चार्ज कर दिए गए हैं हॉस्पिटल से वही बुरी खबर है 119 लोगों की मृत्यु हो चुकी है covid-19 के कारण

एक चीज तो साफ है यह कोरोनावायरस महामारी को सदियों तक इतिहास के पन्नों में दर्द हो जाएगा की कितनी भयानक थी कृपया घर पर रहे और मास्क लगाएं और सभी नियमों का पालन करें.जैसे कि आपको पता है कि कोरोनावायरस इन सुनने में आई होगी कि रसिया वैक्सीन बना चुका लेकिन उसे भी अभी आने में 2 से 3 माह का वक्त लगेगा लेकिन भारत के अंदर कोरोनावायरस शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

अभी फिलहाल तमिलनाडु में 3,20,355 कोरोना के इतने मामले देखने को मिले हैं। सिर्फ और सिर्फ तमिलनाडु में जिसमें से 5 3000 एक्टिव केस है कोविड-19 के अब यह मामला कब तक चलेगा पता नहीं . जिसमें से 5146 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कि डिस्चार्ज कर दिए गए हैं हॉस्पिटल से वही बुरी खबर है 119 लोगों की मृत्यु हो चुकी है कोविड-19 के कारण . जिसमें से ढाई लाख से ज्यादा लोग हॉस्पिटल से ठीक हो कर घर जा चुके हैं 5000 लोगों की करीब मौत हो गई है केवल तमिलनाडु

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates