SUB-4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी किया मोटर्स (kia Motors) की Sonet जो 18 सितंबर को भारत में लॉन्च हो रही है।

मार्केट में काफी ज्यादा हलचल है। इस गाड़ी को लेकर कंपनी ने बुकिंग पहले ही स्टार्ट कर दी थी। 25000 देकर बहुत से लोगों ने इस गाड़ी को बुक कर दिया था।इस सेगमेंट में जो फीचर्स Kia Sonet ऑफर करती है। वह कोई और कार नहीं ऑफर करती है।
किया सॉनेट प्राइस : इस फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
किया सॉनेट वेरिएंट : इस गाड़ी को सेल्टोस एसयूवी की तरह जीटी लाइन और एचटी लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में लॉन्च किया जाएगा।
किया सॉनेट सीटिंग कैपेसिटी : यह 5-सीटर कार होगी यानी इसमें पांच पैसेंजर बैठ सकेंगे।
किया सॉनेट इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेस : यह कार तीन इंजन ऑप्शंस 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड (83 पीएच/113एनएम), 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118पीएच/172एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (99 पीएच/225 एनएम) के साथ आएगी। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
किया सॉनेट फीचर लिस्ट : इस छोटी एसयूवी कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,एलईडी डीआरएल, सनरूफ, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, परफ्यूम डिस्पेंशनर के साथ एयर प्यूरिफायर और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एनालॉग टेकोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
इनसे होगा मुकाबला : इस कार का कंपेरिजन फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला रेनो एचबीसी और निसान ईएम2 जैसी अपकमिंग कारों से भी होगा।
0 comments:
Post a Comment