advertisement

Sunday 24 October 2021

W.H.O. ने बताया - आखिर कब तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा करोना वायरस

W.H.O. ने बताया – आखिर कब तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा करोना वायरस

आखिर कब तक खत्म होगा कोरोना वायरस इस पर डब्लू एच ओ का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि 2 साल के अंदर अंदर हमें इस महामारी से छुटकारा मिल जाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने कहां की कोरोनावायरस ने हमें बता दिया कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था मैं अभी भी बहुत सी नाव कामयाबीया बाकी है।

लेकिन उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इस महामारी का अब तक बहुत ही समझ बूझ से सामना किया है। सभी देशों ने लॉकडाउन जैसे बड़े फैसले लिए। भले ही इन पैसों से उनके देश का बहुत नुकसान हुआ पर फिर भी उन्होंने इसकी परवाह ना करते हुए अपने नागरिकों की जान बचाई। उन्होंने कहा 2021 तक हमें इस वायरस से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।

W.h.o. के प्रमुख ने यह भी कहा कि 1918 में सामने आया स्वाइन फ्लू 2 वर्ष में समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा करो ना वायरस के मुकाबले के लिए यदि पूरी दुनिया एकजुट रहती है और वैक्सीन तैयार हो जाती है तो हमें पूरी उम्मीद है इस वायरस को हम 2 साल के अंदर अंदर खत्म कर लेंगे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates